सर्राफा की कीमतों मे नरमी के रुझान - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों में नरमी का रुझान रहने की संभावना है। सोने की कीमतों में 48,850 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 48,200 रुपये तक गिरावट हो सकती है जबकि चांदी की कीमतों में काफी अधिक उठापटक हो सकती है और कीमतों में 60,300 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 58,900 रुपये तक गिरावट हो सकती है।

अमेरिकी रोजगार के निराशाजनक आँकड़ों और विश्व स्तर पर कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी से तेजी से आर्थिक सुधार पर संदेह के कारण जोखिम वाली परिसंपत्तियों की तेजी पर रोक के बाद आज सोने की कीमतों में बढ़त देखी जा रही है। सोने की हाजिर कीमतें 0.3% बढ़कर 1,810.06 डॉलर प्रति औसतन के पास कारोबार कर रही हैं जबकि अमेरिकी सोना वायदा 1,805.50 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। अमेरिकी श्रम विभाग के आँकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस के मामलों बढ़ोतरी और व्यापार प्रतिबंधें के कारण पिछले हफ्ते बेरोजगारी लाभ के लिए पहली बार दावा करने वाले अमेरिकियों की संख्या में 778,000 की वृद्धि हुई है।
संयुक्त राज्य अमेरिका में मंगलवार को कोविड-19 से मई के बाद पहली बार एक दिन में 2,000 से अधिक मौत हुई है। दुनिया में सोने के सबसे बड़े एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग बुधवार को 1,199.74 टन से 0.4% गिरकर 1,194.78 टन रही। चांदी की कीमतें 0.2% बढ़कर 23.35 डॉलर प्रति औसतन पर आ गयी। (शेयर मंथन, 26 नवंबर 2020)