सर्राफा में बरकरार रह सकती है तेजी - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों में तेजी का रुझान रहने की संभावना है। सोने की कीमतों में 50,100 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 50,900 रुपये तक बढ़ोतरी हो सकती है जबकि चांदी की कीमतों में काफी अधिक उठापटक हो सकती है और कीमतों में 6,6900 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 68,000 रुपये तक बढ़ोतरी हो सकती है।

अमेरिकी राजकोषीय कोरोना वायरस प्रोत्साहन पैकेज पर बिल के लगभग पारित हो जाने की उम्मीद से आज सोने की कीमतों में बढ़त देखी जा रही है लेकिन डॉलर के मजबूत होने के कारण बढ़त सीमित है। सोने की हाजिर कीमतें 0.4% बढ़कर 1,888.76 डॉलर प्रति औसतन के पास कारोबार कर रही हैं जबकि अमेरिकी सोना वायदा 0.2% की मजबूती के साथ 1,892.80 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। अमेरिकी कांग्रेस के रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स सदस्य 900 बिलियन डॉलर के कोरोना वायरस सहायता पैकेज पर सहमत हो गये है । इस बीच, विश्व स्तर पर कोविड-19 संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और दक्षिण कोरिया और लंदन में रविवार को नये कोरोना वायरस मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है और ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि कुछ समय के लिए सख्त नियंत्राण जारी रह सकता है।  अमेरिकी डॉलर अन्य प्रमुख करेंसियों के मुकाबले 0.2% बढ़ गया, जिससे अन्य मुद्राओं के धारकों के लिए बुलियन की माँग कम हो गयी। ब्रिटेन ने रविवार को जोर देकर कहा कि यूरोपीय संघ के ब्रेक्सिट के वार्ताकार को संघ के हितों की और अधिकार की रक्षा करने के लिए प्रेरित करते हुये ब्रेक्सिट के बाद व्यापार समझौते का रास्ता खोलने के लिए अपनी पक्ष को लचीला बनाना चाहिये। भारत में फिजिकल सोने को पिछले सप्ताह छह सप्ताह में पहली बार छूट पर बेचा गया है, क्योंकि स्थानीय कीमतों में बढ़ोतरी के कारण माँग में गिरावट हुई थी, जबकि वर्ष के अंत की छुट्टियों से पहले अन्य एशियाई केन्द्रों में खरीद धीमी हो गयी है। रूस के केंद्रीय बैंक ने कहा है कि रूस का स्वर्ण भंडार 73.9 मिलियन ट्रॉय औसतन पर पहुँच गया है।

अमेरिकी कमोडिटी फ्यूचर्स ट्रेडिंग कमिशन ने शुक्रवार को कहा कि हेज फंड्स और मनी मैनेजर्स ने 15 दिसम्बर को समाप्त सप्ताह में कोमेक्स में सोना और चांदी के कॉन्टैक्ट्स में तेजी के पोजिशन में बढ़ोतरी की है। चांदी की कीमतें 0.9% बढ़कर 26.01 डॉलर प्रति औसतन हो गयी। (शेयर मंथन, 21 दिसंबर 2020)