सर्राफा में बरकरार रह सकती है तेजी - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों में तेजी का रुझान रहने की संभावना है। सोने की कीमतों में 49,700 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 50,400 रुपये तक बढ़ोतरी हो सकती है जबकि चांदी की कीमतों में काफी अधिक उठापटक हो सकती है और कीमतों में 66,300 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 67,500 रुपये तक बढ़ोतरी हो सकती है।

अमेरिकी उपभोक्ता और हाउसिंग के कमजोर आँकड़ों के बाद महामारी से ग्रस्त अर्थव्यवस्था को मदद करने के लिए फिर से प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद से आज सोने की कीमतों में बढ़त देखी जा रही है। सोने की हाजिर कीमतें 0.2% बढ़कर 1,863.83 डॉलर प्रति औसतन के पास कारोबार कर रही हैं जबकि अमेरिकी सोना वायदा 0.1% गिरकर 1,868.10 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंगलवार को कहा कि महामारी शुरू होने के बाद से कोविड -19 संक्रमण के साप्ताहिक मामलों में सबसे अधिक बढ़ोतरी हुई है जिसमें संयुक्त राज्य अमेरिका में एक दिन में सबसे अधिक मामलों देखे जा रहे है। अमेरिकी कांग्रेस ने देश की पस्त अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से 900 बिलियन डॉलर के कोरोना वायरस सहायता पैकेज के बिल को पारित कर दिया है और 30 सितम्बर तक के लिए सरकार को 1.4 ट्रिलियन डॉलर के खर्च के लिए कानून पारित कर दिया है। कल जारी आँकड़ों के अनुसार यू.एस. उपभोक्ता विश्वास दिसंबर में चार महीने के निचले स्तर पर पहुँच गयी है, जबकि अमेरिकी घर की मौजूदा बिक्री भी नवंबर में कम हो गयी। वाणिज्य विभाग ने सकल घरेलू उत्पाद के अपने अनुमान को संशोधित करते हुये अमेरिकी अर्थव्यवस्था तीसरी तिमाही में रिकॉर्ड गति से बढ़ी। अमेरिकी नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि उनका प्रशासन अगले साल एक और कोविड-19 राहत पैकेज देगा, जिसमें नये दौर का प्रोत्साहन भुगतान शामिल है। यूरोप ब्लॉक के वार्ताकार मिशेल बार्नियर द्वारा ब्रेक्सिट पर बयान के अनुसार यूरोपीय संघ साल के अंत में ब्रिटेन के साथ बातचीत जारी रखने के लिए तैयार है।
दुनिया में सोने के सबसे बड़े एक्सचेंज-ट्रेंड फंड एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग सोमवार के 1,169.86 टन से 0.20% गिरकर मंगलवार को 1,167.53 टन रह गयी। चांदी की कीमतें 1% बढ़कर 25.38 डॉलर प्रति औसतन हो गयी। (शेयर मंथन, 23 दिसंबर 2020)