सर्राफा में बरकरार रह सकती है तेजी - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों में तेजी का रुझान रहने की संभावना है। सोने की कीमतों में 50,200 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 50,700 रुपये तक बढ़ोतरी हो सकती है जबकि चांदी की कीमतों में काफी अधिक उठापटक हो सकती है और कीमतों में 67,400 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 68,500 रुपये तक बढ़ोतरी हो सकती है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लंबे समय से प्रतीक्षित कोरोना वायरस राहत सहायता बिल पर हस्ताक्षर किये जाने के बाद मुद्रास्फीति हेज के मुकाबले माँग में बढ़ोतरी होने के कारण आज सोने की कीमतों में 1% की बढ़ोतरी देखी जा रही है। सोने की हाजिर कीमतें 1% बढ़कर 1,895.03 डॉलर प्रति औसतन के पास कारोबार कर रही हैं जबकि अमेरिकी सोना वायदा 0.8% की बढ़त के साथ 1,899.10 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। ट्रंप ने रविवार को 2.3 ट्रिलियन डॉलर की महामारी सहायता और खर्च करने वाले पैकेज पर हस्ताक्षर किये, जिससे लाखों अमेरिकियों को बेरोजगारी का लाभ मिलेगा और संघीय सरकार की आंशिक बंदी पर रोक लग गयी। डॉलर के अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले कमजोर होने के कारण सोने की कीमतों को मदद मिल रही है। यूरोप ने रविवार को बड़े पैमाने पर कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत की, जिसके तहत पेंशनरों और मेडिकल कर्मचारियों को सबसे पहला खुराक दिया गया।
ब्रिटेन ने सोमवार को यूरोपीय संघ के साथ एक व्यापार सौदा करने के बाद ब्रेक्सिट की तैयारी के लिए कारोबारियों से आग्रह किया कि ब्लॉक के एकल बाजार में शून्य-शुल्क और शून्य-कोटा पहुँच को संरक्षित किया जाये। चांदी की कीमतें 3% बढ़कर 26.63 डॉलर प्रति औसतन हो गयी। (शेयर मंथन 28 दिसंबर 2020)