सर्राफा में कमजोरी के बाद मुनाफा वसूली की संभावना - एसएमसी साप्ताहिक रिपोर्ट

अमेरिकी उपभोक्त और हाउसिंग के कमजोर आँकड़ों के बाद महामारी से ग्रस्त अर्थव्यवस्था को मदद करने के लिए अधिक स्टीमुलस की बढ़ती उम्मीदों के कारण सर्राफा की कीमतों में बढ़ोतरी हुई हैं।
सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गये एक वीडियो में, ट्रंप ने सांसदों से कहा कि वे खर्च करने वाले बिल के कोरोना वायरस सहायता भाग में प्रत्येक अमेरिकी को 600 डॉलर के बजाय 2,000 डॉलर का भुगतान करने की मंजूरी प्रदान करें। इस वर्ष सोने की कीमतों में 23% से अधिक की वृद्धि हुई है, जो महामारी के प्रभाव को कम करने के लिए उपलब्ध कराये गये अभूतपूर्व स्टीमुलस उपायों के कारण मुद्रास्फीति और मुद्रा के कमजोर होने के मुकाबले माँग में बढ़ोतरी के कारण मदद मिली है। अमेरिकी अस्पतालों और अन्य जगहों पर लाखों कोविड-19 टीके बिना इस्तेमाल के रखे गये हैं जिससे इस महीने 20 मिलियन टीकाकरण के लिए सरकार के लक्ष्य पर संदेह बढ़ता जा रहा है जबकि देश में कोरोना से संक्रमितमामलों की संख्या 18 मिलियन से अधिक हो गयी है।
ब्रिटेन में एक नए कोरोना वायरस तनाव ने दुनिया भर के कई देशों को ब्रिटेन के लिए अपनी सीमाओं को बंद करने के लिए विवश किया है और दवा निर्माता अब नये स्ट्रेन के खिलाफ अपने कोविड-19 टीकों का परीक्षण करने के लिए प्रयास कर रहे है। ब्रिटिश सरकार ने कहा कि इंग्लैंड के विशाल क्षेत्र को देश के बेहद संक्रामक वायरस वैरिएटं के फैलाव को रोक ने के लिए अब तक के सबसे सख्त प्रतिबंधों के तहत रखा जायेगा।  ब्रिटेन और यूरोपीय संघ एक लंबे समय चले आ रहे व्यापार समझौते पर पहुँच ने के करीब दिखाई दिये और उन्होनें आशा व्यक्त की है कि वे अब नये साल में आर्थिक टूट से बचने के लिए तैयार हैं। इस सप्ताह में, हम कीमतों में भारी अस्थिरता देख सकते हैं और एमसीएक्स में सोने की कीमतें 49,020-51,300 रुपये के दायरे में और चांदी की कीमतें 64,800-69,100 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। जबकि कोमेक्स में सोने की कीमतें 1,845-1,930 डॉलर के दायरे में और चांदी की कीमतें 24.10-27.60 डॉलर के दायरे में कारोबार कर सकती है। (शेयर मंथन, 29 दिसंबर 2020)