सर्राफा की कीमतों में नरमी का रुझान - एसएमसी

सोने की कीमतों को 49,100 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 48,300 रुपये पर सहारा रह सकता है जबकि चांदी की कीमतों में काफी अधिक उठापटक हो सकती है और कीमतों में 73,600 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 71,200 रुपये पर सहारा रह सकता है।
कल के कारोबार में चांदी की कीमतों के आठ वर्षो के उच्च स्तर 30.03 डॉलर पर पहुँचने के बाद निवेशकों द्वारा मुनाफा वसूली के कारण आज कीमतों में 2% की गिरावट हुई है। चांदी की हाजिर कीमतें 1.7% टूटकर 28.48 डॉलर प्रति औसतन के नजदीक कारोबार कर रही हैं। रेड्डिट के लोकप्रिय वॉलस्ट्रीटबेट्स फोरम में एक उपयोगकर्ता द्वारा कीमती धातुओं की छोटी अवधि में कमी को लेकर पोस्ट किये जाने के बाद चांदी की कीमतों में की वृद्धि हुई है। सोने की हाजिर कीमतें 0.2% फिसलकर 1,856.86 डॉलर प्रति औसतन के नजदीक कारोबार कर रही हैं। अमेरिकी सोना वायदा 0.3% की गिरावट के साथ 1,858.60 डॉलर पर कारोबार कर रहा है।
अमेरिकी सीनेट और प्रतिनिधि सभा में प्रमुख डेमोक्रेटों ने राष्ट्रपति जो बिडेन के रिपब्लिकन सीनेटरों के साथ मुलाकात से पहले सोमवार को कोविड-19 राहत पर कदम बढ़ाते हुये एक संयुक्त 1.9 ट्रिलियन डॉलर के बजट उपाय पर प्रस्ताव दायर किया। भारत ने सोमवार को सोने और चांदी के आयात शुल्क में आश्चर्यजनक रूप से कमी की और कहा कि उद्योग के अधिकारी खुदरा माँग को बढ़ा सकते हैं और तस्करी पर अंकुश लगा सकते हैं। चाइना गोल्ड एसोसिएशन ने सोमवार को कहा कि चीन में सोने की खपत में लगभग 20% की कमी आयी है। (शेयर मंथन, 02 फरवरी 2021)