सुरक्षित निवेश के लिए माँग कम होने से सर्राफा में नरमी का रुझान - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों में नरमी का रुझान रहने की संभावना है। सोने की कीमतों को 45,800 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 45,200 रुपये पर सहारा रह सकता है जबकि चांदी (मई) की कीमतों में काफी अधिक उठापटक हो सकती है और कीमतों में 69,560 रुपये के स्तर पर रुकावट के साथ 68,700 रुपये पर सहारा रह सकता है।

अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में बढ़ोतरी के कारण सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की माँग कम होने से सोने की कीमतों में आज नरमी देखी जा रही है। सोने की हाजिर कीमतें 0.2% लुढ़ककर 1,734.16 डॉलर प्रति औसतन के नजदीक कारोबार कर रही हैं लेकिन कीमतें पिछले सत्र में साढ़े आठ माह के निचले स्तर से ऊपर ही कारोबार कर रही है। अमेरिकी सोना वायदा 1,734.10 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। पिछले सप्ताह एक साल की उच्च स्तर पर पहुँची बेंचमार्क अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड 1.4% के स्तर के पास है जिससे निवेशकों के लिए गैर-ब्याज का भुगतान सोने का अनाकर्षक हो गया। सीनेट में बहुमत के नेता चक शूमर ने कहा है कि अमेरिकी सीनेट ने इस हफ्ते राष्ट्रपति जो बाइडेन के कोरोना वायरस राहत बिल पर बहस शुरू कर दी है। अमेरिका के फेडरल रिजर्व के अधिकारियों ने वे विस्थापित अमेरिकियों को काम पर वापस लाने की उम्मीद में अपनी आसान धन योजनाओं को यथावत रखेंगे।

यूरोपीय सेंट्रल बैंक ने पिछले सप्ताह कर्ज की शुद्ध खरीद को धीमा कर दिया, यहाँ तक कि उधर लेने की लागत भी वित्तीय बाजारों में बढ़ गयी। चांदी की कीमतें 0.3% की गिरावट के साथ 26.67 डॉलर प्रति औसतन पर आ गयी। (शेयर मंथन, 03 मार्च 2021)