डॉलर के मजबूती से सर्राफा की कीमतों में नरमी का रुझान - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों में नरमी का रुझान रहने की संभावना है। सोने की कीमतों को 45,000 रुपये के स्तर पर रुकावट के साथ 44,300 रुपये पर सहारा रह सकता है जबकि चांदी (मई) की कीमतों में काफी अधिक उठापटक हो सकती है और कीमतों में 67,500 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 66,200 रुपये पर सहारा रह सकता है।

मजबूत डॉलर और अमेरिकी ट्रेजरी की यील्ड के कारण सोने की माँग कम होने से आज कीमतों में नौ महीने के निचले स्तर पर गिरावट हुई है। सोने की हाजिर कीमतें 0.1% बढ़कर 1,716.51 डॉलर प्रति औसतन के नजदीक कारोबार कर रही हैं। अमेरिकी सोना वायदा 0.2% की गिरावट के साथ 1,714.20 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। अमेरिकी 10-वर्षीय ट्रेजरी की यील्ड में कल 13 महीने के उच्च स्तर से गिरावट हुई जबकि मंगलवार को डॉलर अपने 3-1 प्रति 2 महीने के उच्च स्तर से फिसल गया। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने मंगलवार को राष्ट्रपति जो बाइडेन के 1.9 ट्रिलियन डॉलर कोरोना वायरस सहायता पैकेज बिल को आगे बढ़ाने के लिए मतदान किया। अमेरिकी ट्रेजरी सचिव जेनेट येलेन ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन का 1.9 ट्रिलियन डॉलर कोरोना वायरस सहायता पैकेज बहुत मजबूत अमेरिकी आर्थिक रिकवरी के लिए पर्याप्त संसाधनों को प्रदान करेगा। कोरोना वायरस राहत पैकेज के सीनेट संस्करण को बुधवार को अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में ले जाया जायेगा। आर्थिक सहयोग और विकास संगठन ने अपने अंतरिम आर्थिक दृष्टिकोण में कहा कि विश्व अर्थव्यवस्था इस वर्ष 5.6% वृद्धि के साथ रिकवरी करने और अगले साल 4.0% का विस्तार करने के लिए तैयार है।
दुनिया में सोने के सबसे बड़े एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड, एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग मंगलवार को 0.1% गिरकर 1,061.98 टन रह गयी। चांदी की कीमतें 0.2% बढ़कर 25.96 डॉलर प्रति औसतन हो गयी। (शेयर मंथन, 10 मार्च 2021)