सर्राफा की कीमतों में तेजी का रुझान - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ सीमित दायरे में कारोबार करने की संभावना है। सोने की कीमतों को 48,000 रुपये पर सहारा और 48,400 रुपये पर रुकावट रह सकता है।

चांदी की कीमतों में भी तेजी रहने की संभावना है और कीमतों को 62,900 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 61,200 रुपये पर सहारा रह सकता है। आज क्रिसमश अवकाश से पहले कम कारोबार में सोने की कीमतों में स्थिरता रहीं, क्योंकि कमजोर डॉलर ने ओमिक्रॉन को लेकर उत्साहजनक अध्ययन और वैश्विक आर्थिक दृष्टिकोण को लेकर बढ़ती उम्मीदों से नये सिरे से जोखिम उठाने की क्षमता में बढ़ोतरी की भरपायी कमजोर डॉलर से हुई है। एक दक्षिण अफ्रीकी अध्ययन के अनुसार ओमिक्रॉन संस्करण से संक्रमित लोगों के अस्पताल में भर्ती होने और गंभीर बीमारी से ग्रस्त होने का खतरा कम है। बेहतर आर्थिक आँकड़ों के बाद अमेरिकी स्टॉक इंडेक्स भारी बढ़त के साथ बंद हुये हैं और व्हाइट हाउस ने कहा कि यह बड़े पैमाने पर सामाजिक खर्च और जलवायु परिवर्तन बिल पर एक सीनेटर के साथ बातचीत फिर से शुरू कर रहा है।

डॉलर इंडेक्स जोखिम वाली मुद्राओं और परिसंपत्ति वर्गों के मुकाबले एक सप्ताह के निचले स्तर के करीब पहुँच गया, जिससे गैर-अमेरिकी मुद्राओं के धारकों के लिए सोना सस्ता हो गया। कोविड-19 संक्रमणों में तेजी के कारण तीसरी तिमाही में अमेरिकी आर्थिक विकास की गति धीमी रही है लेकिन आर्थिक गतिविधियों में बढ़ोतरी हुई है जिससे अर्थव्यवस्था इस वर्ष 1984 के बाद से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज करने की ओर अग्रसर है। (शेयर मंथन, 23 दिसंबर 2021)