Sector Analysis: किन-किन सेक्टरों में मिल सकता है अच्छा मुनाफा – पंकज पांडेय

वैश्विक मंदी की आहट से बाजार के कई सेक्टरों के बारे में निवेशकों के मन में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। अब तक के पसंदीदा बैंकिंग और आईटी सेक्टर में हालात समझ में नहीं आ रहे हैं।

हालाँकि बाजार के जानकार इन दोनों ही क्षेत्रों पर भरोसा जता रहे हैं। भारत का आईटी सेक्टर और बैंकिंग व वित्तीय सेक्टर अब भी भरोसेमंद है या नहीं, इसी विषय पर आईसीआईसीआई डायरेक्ट के रिसर्च हेड पंकज पांडेय से बातचीत कर रहे हैं निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा।

#niftyprediction #niftylatestnews #niftybankniftytomorrow #sharemarketnewstoday #sharebaazarnewstodayhindi #sharemarketlatestnewshindi #sharemarkettoday #bankniftychart #bankniftyoptionchain #bankniftyfuture #icicidirect #pankajpandey

(शेयर मंथन, 15 दिसंबर 2022)