Nifty IT की इस सप्ताह कैसी रहेगी चाल - शोमेश कुमार

हमें आईटी सेक्टर में जिन नतीजों का इंतजार था, वो आ चुके हैं। अब निफ्टी का आईटी में नतीजों के आधार पर निवेश का फैसला करने का समय आ चुका है, यह कहना है बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार का। उनके मुताबिक आईटी अब निवेश वाली श्रेणी में आ रहा है, जैसे एक समय में बैंकिंग क्षेत्र होता था।

शोमेश कुमार की राय है कि निफ्टी आईटी में एक-दो तिमाही का समय और लगेगा, लेकिन इसके बाद इसमें फिर से अब तक के सर्वोच्च शिखर देखने को मिलेंगे। इसके बारे अधिक जानकारी के लिए देखें शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।

#niftyprediction #niftylatestnews #niftyitcompanieslist #niftyitshare #niftyitchart #nifty50highvolumestockstoday #nifty50stockslist #niftyitstocklist #niftyitshareprice #niftyitweightage #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 26 जनवरी 2023)