रूस-युक्रेन युद्ध अब आशंका के बदले वास्तविकता बन चुका है।
चुनिंदा शेयरों पर निवेशकों की हर उलझन दूर करने के लिए उपस्थित हैं बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार।
भारतीय शेयर बाजार में पिछले सप्ताह सेंसेक्स-निफ्टी एक बार फिर नये रिकॉर्ड स्तरों तक चढ़े और सेंसेक्स 60,000 के काफी निकट तक चढ़ा।
क्रिप्टो करेंसी कई निवेशकों का पसंदीदा क्षेत्र रहा है। काफी लोगों ने इसमें काफी मुनाफा कमाया भी है। मगर अब हालात बदले से नजर आने लगे हैं।
अमित चौधरी: 3 एम इंडिया (3M India) के शेयर पोर्टफोलियो में तीन साल से है, जिसका खरीद भाव 25500 रुपये का है। उचित सलाह दें।
आँकड़ों से मिल रहे संकेत से मुझे लगता है कि क्रूड ऑयल का 82 डॉलर का स्तर टूट जायेगा। यहाँ से फिसलने के बाद अब ये कहाँ जाकर रुकेगा ये कहना मुश्किल है।
डॉलर इंडेक्स और रुपये का भाव का आपस में गहरा नाता है। डॉलर इंडेक्स का 200 डीएमए छूटेगा तो यूएसडीआईएनआर में रुपया मजबूत होगा। मगर इसके लिए थोड़ा सब्र तो रखना ही पड़ेगा।
एसीसी लिमिटेड (ACC) सीमेंट का शेयर और कितना गिरेगा?
एसीसी के स्टॉक में निचले स्तर पर खरीदारी करने के संकेत मिल रहे हैं। लेकिन इसमें एक स्तर बन गया है 2090 रुपये पर, आप इसको 2100 रुपये कर लीजिये।
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : एसीसी (ACC) सीमेंट का स्टॉक 3000 रुपये से गिरते हुए 1650 रुपये के स्तर तक आ गया है। इस स्टॉक का शुक्रवार का बंद अच्छा स्तर है।
अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) का शेयर और कितना गिरेगा?
कपिल मेहता, इंदौर : अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के 50 शेयर 1210 रुपये के भाव पर हैं। दो से तीन साल के लिए खरीदा है। इसमें क्या करूँ? हाल में खरीदे थे।
कमलेश बिष्ट, दिल्ली : अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के 45 शेयर 1968 रुपये के भाव पर खरीदे हुए हैं। इसमें क्या करें?
अदाणी एंटरप्राइजेज के स्टॉक में भी मुझे अभी स्थिरता नजर नहीं आ रही है। इसके हालिया उच्च स्तर 2160 रुपये के स्तर पर भी स्थिरता नहीं है। इसमें 2450 के स्तर के आसपास स्थिरता आयेगी।
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) को देखकर लग रहा है कि इसमें डबल बॉटम बन जायेगा। लेकिन 2150-2200 रुपये के दायरे में जो इसका उच्च स्तर है, वहाँ पर इसमें सप्लाई भी आ सकती है।
दीपक तिवारी : अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) अभी और कितना नीचे जायेगा?
कमलेश सिंह : मैंने अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के 100 शेयर 760 रुपये के भाव पर खरीद थे। इस पर आपकी सलाह क्या है?
कमलेश मुदेला : मैंने अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के 100 शेयर 760 रुपये के भाव पर खरीद थे। इस पर आपकी सलाह क्या है?
अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) में भी अभी कोई राहत नजर नहीं आ रही है। इनकी हालत थोड़ी ज्यादा खराब है। तो मुझे लगता है कि ये स्टॉक 600 रुपये के नीच जा सकता है।
कमलेश बिष्ट : अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के 100 शेयर 762 रुपये के भाव पर हैं। आपकी सलाह क्या है?
Page 1 of 25