मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चेयरमैन और सह-संस्थापक रामदेव अग्रवाल ने अपनी एक दिलचस्प रिपोर्ट में भविष्यवाणी की है कि सेंसेक्स अगले 10 साल में 2 लाख पर पहुँच सकता है।
उनकी यह भी भविष्यवाणी है कि विश्व अर्थव्यवस्था में भारत अगला चीन बनने वाला है। आखिर 2 लाख के सेंसेक्स का अनुमान किस तरह से बन रहा है? आने वाले समय में किन क्षेत्रों में निवेशक अच्छा पैसा बना सकते हैं? इस बारे में रामदेव अग्रवाल की रिपोर्ट में कही गयी खास बातों को प्रस्तुत कर रहे हैं राजीव रंजन झा।
#Sensex #RaamdeoAgrawal #Equity #Investments #StockMarkets #MarketOutlook
(शेयर मंथन, 31 मई 2021)
Add comment