शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

विशेषज्ञ से जानें शीला फोम शेयरों का विश्लेषण, शेयरों में गिरावट के बीच निवेशकों को क्या करना चाहिए?

आनंद झा जानना चाहते हैं कि उन्हें शीला फोम (Sheela Foam) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि पनी के मौजूदा हालात को केवल शेयर प्राइस देखकर नहीं समझा जा सकता। मैनेजमेंट लगातार यह दावा कर रहा है कि आने वाले समय में वे 15% सेल्स ग्रोथ और 12 से 15% मार्जिन देने की दिशा में काम कर रहे हैं। सेल्स और ऑपरेटिंग लेवल पर सुधार दिखाई भी दे रहा है, लेकिन सबसे ज़रूरी बॉटम लाइन, यानी वास्तविक मुनाफा, अब तक सुधरता नहीं दिखा है। यही कारण है कि शेयरहोल्डर का भरोसा पूरी तरह वापस नहीं आ पा रहा। कंपनी में बुरा कुछ नहीं है, लेकिन नतीजों का सुधार दिखने तक धैर्य ज़रूरी है। निवेशक चाहे तो कंपनी की एनालिस्ट मीटिंग या मैनेजमेंट कॉल में शामिल होकर सीधे सवाल पूछ सकते हैं, ताकि भरोसा और स्पष्ट हो सके। फिलहाल स्टॉक भावनाओं या तकनीकी संकेतों के बजाय क्वार्टरली रिज़ल्ट्स पर ही टिका है। 


(शेयर मंथन, 08 दिसंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख