SmallCap & MidCap Index Analysis: मौजूदा भाव पर क्या करें निवेशक? खरीदें या बेचें
Expert Shomesh Kumar: निफ्टी मिडकैप के आँकड़े अभी उतने अच्छे नहीं दिख रहे हैं, कि इसमें शीर्ष पर पहुँचने की चर्चा शुरू की जा सके। इसमें अभी कुछ समय तक कंसोलिडेशन ही रहेगा। मुझे लगता है कि निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप में सूचकांक के लिहाज से बहुत मजबूती देखने को नहीं मिलेगी।