गिरावट के बाद देर से आती है तेजी ऐसे में आरईसी लिमिटेड में अभी पैसा लगाएं या रुकें?
आलोक रंजन ठाकुर जानना चाहते हैं कि उन्हें आरईसी लिमिटेड (REC Limited) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? क्या मौजूदा भावों पर इसे 3 से 5 साल के नजरिये से खरीदना सही रहेगा। आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?