पीएफसी (PFC) पर निवेश दृष्टिकोण, जानें पीएफसी शेयर मूल्य की भविष्यवाणी
पीएफसी (PFC) कैसा प्रदर्शन कर सकता है। दरअसल, समय सीमा तय करना ज़रूरी है—3 महीने, 6 महीने या 3 से 5 साल के नज़रिए से तस्वीर अलग-अलग हो सकती है। फिलहाल पीएफसी का वैल्यूएशन आकर्षक माना जा रहा है, क्योंकि इसका प्राइस-टू-बुक अनुपात लगभग 0.5 गुना के आसपास है। इसकी परिसंपत्तियाँ (Assets) मज़बूत हैं और यही निवेशकों का भरोसा बनाए हुए हैं।