शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

एल्केम लेबोरेटरीज शेयरों का विश्लेषण, जानें लंबी अवधि का निवेश कैसा रहेगा?

आर कुमार जानना चाहते हैं कि उन्हें एल्केम लेबोरेटरीज (Alkem Laboratories) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? उन्होंने 5500 रुपये के स्तर पर शेयर खरीदे है। आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि कंपनी के तिमाही नतीजों को ध्यान से देखा गया, तो पाया गया कि सेल्स और मुनाफे दोनों में सुधार जारी है। कंपनी का ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस स्थिर है और कोई बड़ी वैल्यूएशन संबंधित कमजोरी फिलहाल नजर नहीं आती। एल्केम लेबोरेटरीज गिरावट पर खरीदें वाला स्टॉक लगता है। शॉर्ट टर्म में उतार-चढ़ाव आते रहेंगे, लेकिन लंबी अवधि का जोखिम काफी सीमित है। 5400 से नीचे स्लिप होने पर शॉर्ट टर्म रिस्क उभर सकते हैं और 5000 के नीचे ही लॉन्ग टर्म रिस्क मजबूत होंगे। वर्तमान वैल्यूएशन, नतीजे और बिजनेस मजबूती को देखते हुए, तीन–चार साल के लिए होल्ड करना एक संतुलित और संभावित रूप से लाभदायक फैसला लग सकता है।


(शेयर मंथन, 05 दिसंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख