प्रफुल ठाकरे जानना चाहते हैं कि उन्हें हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) के संभावित डिमर्जर को लेकर निवेशक उत्सुक हैं। केवल डिमर्जर या मर्जर जैसी कॉर्पोरेट ऐक्शन स्टॉक की लंबी अवधि की दिशा को नहीं बदलते, खासकर तब जब मूल बिजनेस का ग्रोथ इंजन कमजोर हो। एचयूएल जैसे एफएमसीजी दिग्गज का सबसे बड़ा मुद्दा यह है कि इसका मुख्य बाजार भारत लगभग पूरी तरह पेनिट्रेट हो चुका है। किसी भी कंपनी की बिक्री दो प्रकार की होती है। पहली वह सेल्स जो व्यवसाय को बनाए रखती है, और दूसरी वह एडिशनल सेल्स जो विकास और मार्जिन बढ़ाने का काम करती है। निवेशक डिमर्जर जैसी खबरों से उत्साहित जरूर हो सकते हैं, लेकिन स्टॉक का असली भविष्य तभी सुधरेगा जब कंपनी के बिजनेस ग्रोथ में वास्तविक सुधार दिखाई देगा। इससे पहले कॉर्पोरेट एक्शन सिर्फ अल्पकालिक शोर के रूप में ही देखे जाने चाहिए।
(शेयर मंथन, 11 दिसंबर 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)