शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

एक्सपर्ट से जानें रेड टेप शेयरों का विश्लेषण, लंबी अवधि के निवेश के लिए क्या यह सही चुनाव है?

आदिल जानना चाहते हैं कि उन्हें रेड टेप (Red Tape) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि जूते-चप्पल उद्योग में पिछले कुछ वर्षों में बड़ा बदलाव आया है। कोविड के बाद वाली अस्थिरता अब खत्म हो चुकी है और बाजार अपनी सामान्य ग्रोथ ट्रेजेक्टरी पर लौट चुका है। ऐसे में निवेशकों का ध्यान फिर से फुटवियर सेगमेंट के शेयरों पर गया है। सखासतौर पर रेड टेप जैसे लोकप्रिय और स्थापित ब्रांड पर। रेड टेप भारतीय फुटवियर बाजार का एक जाना-माना नाम है। टिकाऊ, मजबूत और भरोसेमंद जूते–चप्पलों के लिए इसकी पहचान बनी हुई है। उपभोक्ता की नज़र में यह एक रिलायबल ब्रांड है, जो एक बड़ी ताकत है। भारत में अब फोकस सिर्फ टिकाऊ जूते खरीदने पर नहीं, बल्कि फैशन और स्टाइल पर भी है। कई बड़े ग्लोबल ब्रांड और घरेलू कंपनियाँ लगातार नए डिज़ाइन, ट्रेंडी प्रोडक्ट और प्रीमियम सेगमेंट में धड़ाधड़ निवेश कर रही हैं।


(शेयर मंथन, 02 दिसंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख