शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

दीपक नाइट्राइट शेयरों का विश्लेषण, अगले 2 साल का नजरिया क्या होना चाहिए?

आनन्द झा जानना चाहते हैं कि उन्हें दीपक नाइट्राइट (Deepak Nitrite) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? उन्होंने 100 शेयर को 2023 में लगभग 1,800 रुपये के आसपास खरीदा है। आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि केमिकल सेक्टर में हाल की दुनिया-व्यापी कंडीशंस (कॅपेसिटी, ग्लोबल कम्पीटिशन, कमोडिटी साइकिल) यह दर्शाती हैं कि पोस्ट-COVID जो एबनॉर्मल वैल्यूएशन्स बन गए थे वे नॉर्मलाइज होंगे। इसका मतलब यह है कि बिज़नेस खत्म नहीं होगा और मैन्युफैक्चरिंग चलेगी, पर इन्वेस्टर्स के लिए जो भविष्य के कई सालों के ग्रोथ को पहले ही प्राइस में दे बैठे थे, उन्हें रिवर्स एडजस्टमेंट झेलना पड़ सकता है। अगर कंपनी के फंडामेंटल्स (मांग, मार्जिन, मैनेजमेंट-एक्शन्स, ग्लोबल-डिमांड) आपने ठीक से पढ़े हैं और भरोसा है कि अगले 2 साल में वास्तविक-ट्रिगर आएंगे तो धैर्य रखिए नहीं तो नुकसान को सीमित करने के लिए हिस्से में बेचकर पोजीशन घटाना समझदारी है।


(शेयर मंथन, 03 दिसंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख