शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

विशेषज्ञ से जानें एएसके ऑटोमोटिव शेयरों का विश्लेषण, निवेशकों को क्या करना चाहिए?

राहुल जानना चाहते हैं कि उन्हें एएसके ऑटोमोटिव (Ask Automotive) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? उन्होंने यह स्टॉक 492 रुपये के स्तर पर खरीदा हुआ है। आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि मौजूदा परिस्थितियों में ऑटो सेक्टर को लेकर यह समझना जरूरी है कि जीएसटी 2.0 के बाद से सेक्टर की वैल्यूएशन काफी हद तक पहले ही फैक्टर हो चुकी है। ऐसे में यह संभव है कि अगले एक साल तक ऑटो सेक्टर बाजार से बेहतर प्रदर्शन न करे और कुछ हद तक अंडरपरफॉर्म भी कर सकता है। एएसके ऑटोमोटिव की बात करें तो यह फिलहाल करीब 35 गुना वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहा है, जिसे बहुत महंगा नहीं कहा जा सकता। वैल्यूएशन के लिहाज से स्टॉक फेयर जोन में है और इसमें बाजार के साथ-साथ चलने जैसा रिटर्न मिलने की संभावना ज्यादा है। ऑटो सेक्टर में इस समय निवेश करने पर बाजार के बराबर रिटर्न मिलने की संभावना ज्यादा है, न कि उससे कहीं बेहतर रिटर्न की।


(शेयर मंथन, 13 दिसंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख