शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

कब लॉन्च होगा रिलायंस जियो का आईपीओ, एक्सपर्ट से जानिए निवेशकों के लिए क्या होगा?

एक निवेशक जानना चाहते हैं कि उन्हें रिलायंस जियो आईपीओ कब लॉन्च होगा? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि कब लॉन्च होगा आईपीओ?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि रिलायंस जियो के संभावित IPO को लेकर बाजार में लगातार चर्चा बनी हुई है। जब कोई कंपनी अपने किसी बिजनेस को अलग करती है, यानी डिमर्ज करती है, तो बाजार उसके लिए अलग वैल्यूएशन तय करता है। डिमर्जर के बाद नई कंपनी का शेयर स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होता है, और लिस्टिंग के दौरान उसका प्राइस डिस्कवरी होता है। यही मूल्य बाजार के हिसाब से तय करता है कि नई कंपनी कितनी वैल्यू की है। जियो के आईपीओ को लेकर निवेशकों को अभी धैर्य रखना चाहिए। जैसे ही कंपनी इसके बारे में आधिकारिक विवरण जारी करेगी, वैल्यूएशन और एडजस्टमेंट पूरी तरह साफ हो जाएंगे। डिमर्जर के बाद जियो एक स्वतंत्र कंपनी की तरह काम करेगा और निवेशक उसके बिजनेस सेल्स, प्रॉफिट और कैश फ्लो के आधार पर उसकी भविष्य की ग्रोथ को अलग से आंक पाएंगे।


(शेयर मंथन, 08 दिसंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख