शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

एक्सपर्ट से जानें व्हर्लपूल शेयरों में निवेशकों को क्या करनी चाहिए, गिरावट पर एवरेजिंग सही रणनीति है?

राजू तिवारी जानना चाहते हैं कि उन्हें व्हर्लपूल (Whirlpool) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि घरेलू उपकरणों के क्षेत्र में वर्ल्डपूल एक बड़ा और भरोसेमंद नाम रहा है, लेकिन हालिया प्रदर्शन ने निवेशकों को चिंतित कर दिया है।सबसे बड़ा नकारात्मक संकेत हाल ही में हुई प्रमोटर सेलिंग है। प्रमोटर्स ने लगभग 11–12% हिस्सेदारी एक ही झटके में बेच दी, जो किसी भी निवेशक के लिए बड़ा चेतावनी संकेत है। प्रमोटर सेलिंग हमेशा यह दर्शाती है कि कंपनी के भविष्य को लेकर मैनेजमेंट का विश्वास कमज़ोर पड़ रहा है। अभी निवेशक के लिए बेहतर यही होगा कि जो होल्डिंग है उसे बनाए रखें और स्थिति पर नजर रखें, लेकिन नई पूंजी समर्पित करने से पहले मैनेजमेंट की रणनीति और वित्तीय प्रदर्शन में स्पष्ट सुधार का इंतजार करना चाहिए। वर्ल्डपूल जैसे दिग्गज ब्रांड के लिए यह दौर चुनौतीपूर्ण है। जब तक कंपनी स्पष्ट रूप से यह संकेत नहीं देती कि रणनीति बदल रही है, बाजार हिस्सेदारी सुधर रही है और प्रमोटर फिर से भरोसा दिखा रहे हैं, तब तक सतर्क रहना ही बेहतर है।


(शेयर मंथन, 02 दिसंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

 

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख