शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

आरआर काबेल (RR Kabel) शेयरों में क्या करना चाहिए, बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच क्या वैल्यूएशन चिंता बढ़ा रहे हैं?

सुधीर जानना चाहते हैं कि उन्हें आरआर काबेल (RR Kabel) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि आरआर काबेल चाहे इसे काबेल कहा जाए या केबल भारत के वायर और केबल उद्योग का एक प्रमुख खिलाड़ी बन चुका है। कंपनी की पहचान उसके मजबूत ब्रांड, विस्तृत डीलर नेटवर्क और कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल स्पेस में पकड़ के कारण बनी है। दिलचस्प बात यह है कि वर्षों से लोग इसका उच्चारण लेकर असमंजस में रहते थे, लेकिन कंपनी के विज्ञापन में “काबेल” बोला जाता था, इसलिए उद्योग जगत ने भी इसी को प्राथमिकता दी। लेकिन नाम से ज्यादा महत्वपूर्ण है इस सेक्टर का बदलता परिदृश्य। वायर और केबल उद्योग कभी इतना प्रतिस्पर्धी नहीं था जितना भविष्य में होने जा रहा है, क्योंकि अब इसमें इंडिया के दो बड़े समूह अडानी ग्रुप और बिरला ग्रुप की एंट्री होने जा रही है। आरआर काबेल एक अच्छी कंपनी है, लेकिन वर्तमान वैल्यूएशन इसे सुरक्षित दांव नहीं बनने देते। प्रतिस्पर्धा बढ़ने के साथ मार्जिन पर दबाव आएगा और प्राइसिंग पावर कम हो सकती है।


(शेयर मंथन, 02 दिसंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख