शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

विशेषज्ञ से जानें डीमार्ट शेयरों का विश्लेषण, निवेशकों के लिए अगला कदम क्या हो सकता है?

सुधीर जानना चाहते हैं कि उन्हें डीमार्ट (DMart) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि एवेन्यू सुपरमार्ट्स यानी डीमार्ट देश की सबसे भरोसेमंद रिटेल चेन में से एक है और इसके बिज़नेस मॉडल को लेकर कभी कोई संदेह नहीं रहा। बिक्री का स्थिर प्रवाह, कैश-एंड-कैरी मॉडल, और ठोस ब्रांड ट्रस्ट इसे मजबूत कंपनियों की श्रेणी में रखता है। डीमार्ट का बिजनेस मॉडल मजबूत होने के बावजूद निवेश के लिहाज से यह स्तर सुरक्षित नहीं माना जाता। जो निवेशक ट्रेडिंग बाउंस का लाभ लेना चाहते हैं वे स्तर देखकर काम कर सकते हैं, लेकिन लंबी अवधि के निवेशक के लिए इन वैल्यूएशन पर "धैर्य रखते हुए बेहतर दाम का इंतजार" ही सही रणनीति हो सकती है।


(शेयर मंथन, 09 दिसंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख