Nifty Bank Prediction : जानें इस हफ्ते कैसी रहेगा चाल - शोमेश कुमार

निफ्टी में जो गुरुवार का निचला स्तर बना था उसे अच्छा मानकर चलना है। इसके अलावा निफ्टी बैंक बिलकुल 200 डीएमए के आसपास है। इसके ऊपर अगर एक बार बंद हो जाता है तो यहाँ से टेक्निकल शॉर्ट कवरिंग मिल जाना चाहिए।

इसके लिए इसे 40000 के ऊपर बंद होना होगा। लेकिन 40350 और 40450 की तरफ बढ़ते ही इसमें फिर से परेशानी आयेगी। निफ्टी बैंक के बारे में और जानकारी के लिए देखिये बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की ये बातचीत।

#bankniftyprediction #bankniftyniftyprediction #niftypredictionfortomorrow #niftylivetrading #niftytradinglive #bankniftylivetrading #bankniftyoptionsfortomorrow #livedaytrading #intradaytradinglive #intradaylivetrading #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 22 मार्च 2023)