तेल कंपनियों ने पेट्रोल, डीजल के दामों में की कटौती, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 71.09 रुपये

सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में कटौती की है।

दाम घटाने के बाद, देश के चार महानगरों में पेट्रोल 10 पैसे सस्ता हो गया, जबकि डीजल की दरों में 8 पैसे की कटौती की गयी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में, पेट्रोल की कीमत 71.09 रुपये प्रति लीटर है, जबकि कल 71.19 रुपये पर था। डीजल 65.89 रुपये की तुलना में 65.81 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट पर उपलब्ध आँकड़ों के अनुसार, कीमतों में संशोधन के साथ, मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमशः 76.72 रुपये और 68.91 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल के लिए 73.80 रुपये चुकाने पड़ रह हैं, जबकि डीजल 69.52 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। कोलकाता में, पेट्रोल और डीजल क्रमशः 73.18 रुपये और 67.59 रुपये पर हैं।
पिछले साल अक्टूबर में पेट्रोल की कीमतें दिल्ली में 84 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 91.34 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर चढ़ गयीं थीं। डीजल राष्ट्रीय राजधानी में 75.45 रुपये और मुंबई में 80.10 रुपये पर पहुँच गया था।
इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें गुरुवार को ओपेक द्वारा बाजार को कसने के प्रयासों के तहत संयुक्त राज्य अमेरिका में आयात घटने की आशंका के बीच बढ़ गयीं।
इंटरनेशनल ब्रेंट क्रूड ऑयल फ्यूचर्स 0.8% की तेजी के साथ 52 सेंट बढ़ कर 62.17 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार करता हुआ देखा गया है। (शेयर मंथन, 31 जनवरी 2019)