बेस मेटल में तेजी का रुझान - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों में निचले स्तर से उछाल दर्ज की जा सकती है। तांबे की कीमतें 425-431 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं।

एल्युमीनियम की कीमतें 128-131 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। लेड की कीमतें 157-161 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। जिंक की कीमतें 197-202 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। निकल की कीमतें 701-720 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। चीन के बेहतर आयात आँकड़ों के बाद चीन में माँग बढ़ने की संभावना से तांबा वायदा की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन मजबूत होते डॉलर के कारण कीमतों से बढ़त पर रोक लग गयी। नवंबर में चीन में कच्चे तांबे का आयात 4,70,000 टन हुआ है, जो पिछले महीने की तुलना में 40% अधिक है। चीन की दूसरी बड़ी उत्पादक कंपनी टोंगलिंग नॉन फेरस मेटल ग्रुप ने जाड़े के दिनों में उत्पादन कम करने के आदेश को पूरा करने के लिए अपनी 30% स्मेल्टिंग क्षमता को कम कर रहा है। (शेयर मंथन, 11 दिसंबर 2017)