बेस मेटल में हो सकती है गिरावट - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों के गिरावट के साथ खुलने की संभावना है। अमेरिकी जॉबलेस के आँकड़ों से कीमतों को दिशा मिल सकती हैं।

तांबे की कीमतें 452-460 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। एल्युमीनियम की कीमतें 140-143 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। लेड की कीमतों के 162-164 रुपये, जिंक की कीमतों के 211-214 रुपये और निकल की कीमतों के 780-800 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है। बढ़ती आपूर्ति के कारण लंदन में तांबे की कीमतों में गिरावट हुई। ऐसा लगता है कि चीन नें इस वर्ष स्मेल्टंग क्षमता में बढ़ोतरी करने की योजना बनायी है। इसके साथ ही फ्रीपोर्ट के साथ टोलोलिंग की पिछले वर्ष की तुलना में कम ट्रीटमेंट शुल्क के कारण बिकवाली का दबाव रह सकता है। अमेरिका में कड़ाके की ठंड के बाद अधिक से अधिक बैटरियों के निर्माण के लिए लेड की माँग के कारण कीमतों में उछाल दर्ज की गयी। विश्व स्तर पर लेड की 80% माँग बैटरियों के निर्माण के लिए होती है। (शेयर मंथन, 04 जनवरी 2018)