कच्चे तेल में तेजी, जबकि नेचुरल गैस में नरमी के संकेत - एसएमसी

कच्चे तेल की कीमतों में तेजी बरकरार रह सकती है और कीमतें 3,860-3,950 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है।

आज साप्ताहिक भंडार के आँकड़ों से कीमतों को दिशा मिल सकती है। आज तेल की कीमतें 2014/2015 के स्तर के आस- पास कारोबार कर रही हैं। अधिक माँग के बीच ओपेक द्वारा उत्पादन में कटौती और ईरान को लेकर तनाव के कारण तेल की कीमतों को मदद मिली है। ओपेक के तीसरे सबसे बड़े तेल उत्पादक ईरान में सामरिक अनिश्चितता के कारण कीमतों को मदद मिल रही है। ईरान में लोग फिर से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। नेचुरल गैस वायदा की कीमतें अस्थिरता के साथ 185-200 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। साप्ताहिक भंडार के आँकड़ों से कीमतों को दिशा मिल सकती है। अमेरिकी पूर्वी तटीय क्षेत्र में तूफान के अग्रसर होने के कारण जनवरी में तापमान बढ़ने के अनुमान के बाद हीटिंग के लिए माँग में कमी की आशंका के कारण अमेरिकी नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में कल गिरावट दर्ज की गयी है। (शेयर मंथन, 04 जनवरी 2018)