बेस मेटल में उछाल की संभावना - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों में निचले स्तर से उछाल की संभावना है। अमेरिकी आवास बिक्री के आँकड़ों से कीमतों को दिशा मिल सकती है।

डॉलर के कमजोर होने के कारण तांबे की कीमतों में तेजी बरकरार रह सकती है। तांबे की कीमतें 435-446 रुपये, एल्युमीनियम की कीमतें 140-145 रुपये, लेड की कीमतें 165-168 रुपये, जिंक की कीमतें 217-220 रुपये और निकल की कीमतें 805-825 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। एशिया में एक्सचेंजों के वेयरहाउस में तांबे की काफी अधिक आपूर्ति और चीन में सीजनल रूप से औद्योगिक गतिविधियों के कमजोर रहने के कारण तांबे की कीमतों में एक महीने के निचले स्तर पर गिरावट हुई है। चीन दिसंबर महीने में स्क्रैप तांबे का आयात 19.8% कम हुआ है। चीन ने दिसंबर महीने में 2,60,000 टन स्क्रैप तांबे का आयात किया है जो नवंबर के 2,71,000 टन की तुलना में 4.1% कम है। पूरे 2017 में चीने ने 3.56 मिलियन टन स्क्रैप तांबे का आयात किया है, जो 2016 की तुलना में 6.2% अधिक है। (शेयर मंथन, 24 जनवरी 2018)