कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस में बढ़त का संकेत - एसएमसी

कच्चे तेल की कीमतें बढ़त के साथ खुल सकती है और कीमतें 4,100-4,160 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है।

ईआईए के अनुसार कुशिंग ओक्लोहामा में कच्चे तेल के भंडार में लगातार 10वें हफ्ते गिरावट हुई है, जबकि गैसोलीन और डिस्टीलेट के भंडार में बढ़ोतरी हुई है। 411.6 मिलियन बैरल के साथ भंडार फरवरी 2015 के बाद निचले स्तर पर पहुँच गयी हैं। ईआईए के अनुसार कुशिंग ओक्लोहामा में कच्चे तेल का भंडार 3.2 मिलियन बैरल कम होकर 39.2 मिलियन बैरल रह गया है। नेचुरल गैसे वायदा की कीमतों में तेजी बरकरार रहने की संभावना है और कीमतें 215-230 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। अमेरिकी में तापमान के अनुमान के बाद नेचुरल गैस वायदा की कीमतें कल 7% की उछाल के साथ लगभग एक वर्ष के उच्च स्तर पर पहुँच गयी हैं। ईआईए के भंडार ऑकड़ों से कीमतों को दिशा मिल सकती है। (शेयर मंथन, 25 जनवरी 2018)