कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस में बढ़त के संकेत - एसएमसी

इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी (आईईए) के अनुसार बेहतर माँग के कारण कच्चे तेल की कीमतें जारी बढ़त के साथ 4,100 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है।
आईईए के अनुसार अगले पाँच वर्ष में विश्व स्तर पर तेल की माँग में बढ़ोतरी होने की संभावना है। जबकि ओपेक द्वारा में तेल उत्पादन में धीमी गति से बढ़ोतरी होने की संभावना है। आईईए के अनुसार इस अवधि में अमेरिकी शेल तेल उत्पादन में बढ़ोतरी के कारण विश्व स्तर पर कुल माँग के अधिकांश को अमेरिका द्वारा पूरा किये जाने की संभावना है। इस हफ्ते हाउस्टन में अमेरिकी शेल कंपनियों और ओपेक के बीच होने वाली बैठक से पहले तेल की कीमतों में आज दूसरे दिन बढ़त दर्ज की जा रही है। इस बैठक में तेल की अधिकता को कम करने के लिए विचार विर्मश हो सकता है। नेचुरल गैसे वायदा की कीमतों में रिकवरी हो सकती है। इसकी कीमतें 179 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है। कल अमेरिकी नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में 1% से कम की बढ़ोतरी दर्ज की गयी, लेकिन कीमतें एक महीने के उच्च स्तर पर पहुँच गयी है। गैस उत्पान में थोड़ी सी गिरावट के कारण कीमतों को मदद मिली। (शेयर मंथन, 06 मार्च 2018)