कच्चे तेल में बरकरार रह सकती है तेजी - एसएमसी

कच्चे तेल की कीमतों में तेजी जारी रह सकती है।

एमसीएक्स में कच्चे तेल की कीमतें 3,960 रुपये स्तर पर पहुँच सकती है। ईआईए के भंडार आँकड़ों में गिरावट के अनुमान से कीमतों को मदद मिल रही है। दो दिनों की गिरावट के बाद आज कीमतों में बढ़त देखी जा रही है। अमेरिका में बसंत का मौसम शुरु होने के बाद भी अमेरिकी कच्चे तेल के भंडार में अनुमान के अनुकूल बढ़ोतरी नही हो रही है। एपीआई के अनुसार 9 मार्च को समाप्त होने वाले हफ्ते में अमेरिकी कच्चे तेल का भंडार 1.2 मिलियन बैरल बढ़ कर कुल भंडार 428 मिलियन बैरल होने का अनुमान है। एनालिस्टों को तेल के भंडार में 2 मिलियन बैरल की बढ़ोतरी होने का अनुमान है। इसी बीच चीन में जनवरी - फरवरी मे कच्चे तेल का उत्पादन 1.9% की गिरावट के साथ 30.37 मिलियन टन हुआ है। माँग में बढ़ोतरी के कारण नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में तेजी जारी रह सकती है और कीमतें 185 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है। अगले हफ्ते अनुमान से अधिक माँग की संभावना से कल अमेरिकी नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में पाँच हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुँच गयी है। (शेयर मंथन, 14 मार्च 2018)