कच्चे तेल उच्च स्तरों पर कारोबार कर सकती है - एसएमसी

अंतरराष्ट्रीय बाजार के रुझान पर एमसीएक्स में कच्चे तेल की कीमतों के बढ़त के साथ खुलने की संभावना है और कीमतों को 4,300 के स्तर पर सहारा रह सकता है और 4,400 रुपये तक बढ़त दर्ज की जा सकती है।
मध्य-पूर्व में तनाव को लेकर आपूर्ति के बाधित होने की संभावना और अमेरिकी कच्चे तेल के भंडार में गिरावट के कारण नाइमेक्स में आज तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। एपीआई के अनुसार पिछले हफ्ते अमेरिकी कच्चे तेल का भंडार 1 मिलियन बैरल की गिरावट के साथ 428 मिलियन बैरल रह गया है अमेरिका द्वारा ईरान पर फिर से प्रतिबंध लगाए जाने और मध्य-पूर्व तनाव के साथ ही वेनज्वला में उत्पादन बाधित होने से आपूर्ति में कमी आने की आशंका के कारण तेल की कीमतों को मदद मिल रही है। एमसीएक्स में नेचुरल गैस वायदा की कीमतों को 182 रुपये के स्तर पर रजिस्टेंस रहने की संभावना है। अमेरिकी में अगले दो हफ्ते में हीटिंग माँग में थोड़ी बढ़ोतरी के बावजूद रिकॉर्ड स्तर पर उत्पादन अनुमान के कारण कल नाइमेक्स में नेचुरल गैसे वायदा की कीमतों में गिरावट हुई है। (शेयर मंथन, 18 अप्रैल 2018)