सीमित स्तरों में रह सकती हैं बेस मेटल की कीमतें - एसएमसी

बेस मेटल में एक दायरे में कारोबार होने की संभावना है।
तांबें की कीमतों को 446 रुपये के स्तर पर सहारा और 454 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकती है। अप्रैल में चीन में मैनुफैक्चरिंग सेक्टर में आश्चर्यजनक ढंग से तेजी के बाद लंदन में तांबें की कीमतों में आज रिकवरी देखी जा रही है। इसके पहले लंदन में तांबें की कीमतों में पिछले एक महीने में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गयी थी। लंदन में तांबें की कीमतें 1.2% की बढ़त के साथ 6,829 डॉलर प्रति टन के स्तर पर कारोबार कर रही हैं। इसके अलावा जिंक में भी एक दायरे में कारोबार होने की संभावना है। जिंक की कीमतों को 202 रुपये के स्तर पर सहारा और 210 के स्तर पर बाधा रह सकती है। एलएमई के रजिस्टर्ड एंटवर्प वेयरहाउस से पिछले तीन दिनों में 60,000 टन से अधिक जिंक की डिलीवरी हुई है, जो 2013 के बाद सबसे अधिक डिलीवरी है। तांबे और जिंक की तरह लेड की कीमतें भी एक दायरे में रह सकती हैं। लेड की कीमतों को 153 रुपये के स्तर पर सहारा और 156 के स्तर पर बाधा रह सकती है। वहीं निकल की कीमतें 925 के स्तर पर बाधा के साथ 910 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। एल्युमीनियम की कीमतें 150-153 रुपये के दायरे में साइडवेज कारोबार कर सकती हैं। (शेयर मंथन 02 मई 2018)