कच्चे तेल की कमजोर शुरुआत की संभावना - एसएमसी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में नरमी के रुख पर कच्चे तेल की कीमतों के गिरावट के साथ खुलने की संभावना है।
एमसीएक्स में कीमतें 4,470 रुपये तक लुढ़क सकती हैं। अमेरिका में तेल उत्पादन में रिकॉर्ड साप्ताहिक वृद्धि और तेल भंडार में बढ़ोतरी के दबाव से आज नाइमेक्स में तेल की कीमतों पर दबाव देखा जा रहा है। ओपेक द्वारा तेल उत्पादन में कटौती की कुछ भरपायी अमेरिका तेल उत्पादन में वृद्धि से हो रही है। अमेरिकी ऊर्जा विभाग के अनुसार 27 अप्रैल को समाप्त हफ्ते में तेल भंडार 6.2 मिलियन बैरल बढ़ कर 435.96 मिलियन हो जाने के कारण तेल की कीमतों पर दबाव देखा जा रहा है। अमेरिकी कच्चे तेल का उत्पादन 10.62 मिलियन बैरल प्रति दिन के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया है, जो 2016 के मध्य के बाद से लगभग 25% से अधिक की बढ़ोतरी है। ओपेक ने भी अप्रैल महीने में लगभग 32 मिलियन बैरल प्रति दिन का उत्पादन किया है, जो उत्पादन लक्ष्य 32.5 मिलियन बैरल प्रति दिन से थोड़ा ही कम है।
नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में 182 रुपये तक गिरावट हो सकती है। मई के मध्य तक अमेरिका के कुछ क्षेत्रों में तापमान के सामान्य रहने की अनुमान के बाद माँग में कमी की संभावना के कारण अमेरिकी नेचुरल गैसे वायदा की कीमतों में सप्ताह के निचल स्तचर पर गिरावट दर्ज की गयी है। (शेयर मंथन, 03 मई 2018)