सीमित दायरे में रह सकती हैं बेस मेटल की कीमतें - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों के एक दायरे में कारोबार करने की संभावना है।
तांबें की कीमतें 452-463 रुपये के दायरे में रह सकती हैं। चीन के बेहतर आँकड़ों के बावजूद डॉलर के मजबूत होने के कारण कल लंदन में तांबें की कीमतों में गिरावट हुई है। एलएमई में तांबे का भंडार 8,750 टन कम होकर 3,02,625 टन रह गया है, जो पिछले तीन महीने में सबसे कम है। लेकिन दिसंबर के 1,83,525 टन से अधिक है। जिंक में साइडवेज कारोबार होने की संभावना है और कीमतों को 205 रुपये के स्तर पर सहारा और 209 रुपये के स्तर पर अड़चन रह सकती है। लेड की कीमतों को सीमित स्तरों पर कारोबार के बीच 153 रुपये के स्तर पर सहारा और 157 रुपये के स्तर पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है।
शंघाई में आज जिंक की कीमतों में नौ महीने के निचले स्तर से 1% की उछाल दर्ज की गयी है। निकल की कीमतें 925 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 940 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती हैं। एल्युमीनियम की कीमतें 158-162 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। (शेयर मंथन, 09 मई 2018)