तांबे और लेड में हो सकती है जवाबी खरीद - एसएमसी

बेस मेटल में, तांबें और लेड में थोड़ी जवाबी खरीद होने की संभावना है, जबकि निकल की कीमतों में तेजी बरकरार रह सकती है।
तांबें की कीमतों को 460 रुपये के स्तर पर सहारा और 466 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकती है। जिंक में सीमित दायरे में कारोबार होने की संभावना है। इसकी कीमतों को 209 रुपये के स्तर पर सहारा और 213 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकती है। लेड की कीमतें भी 157 रुपये के स्तर पर सहारे और 161 रुपये के स्तर पर अड़चन के कारण सीमित स्तरों में रह सकती हैं। निकल की कीमतें 1000 रुपये के स्तर पर बाधा से 975 रुपये तक लुढ़क सकती हैं। वहीं एल्युमीनियम की कीमतें भी 153 रुपये तक गिरावट दर्ज कर सकती है।
चीन और अमेरिका ने व्यापार को लेकर बातचीत जारी रखने की खबरों के कारण आज लंदन में तांबें की कीमतों में बढ़त दर्ज की गयी है, लेकिन डॉलर के मजबूत होने से बढ़त सीमित रही। अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्टीवन म्यूचिन ने कहा है कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापक व्यापार के मसलों में करार के लिए बातचीत चल रही है। उधर अमेरिका द्वारा रूसल पर से प्रतिबंध के लिए अभी तक कोई औपचारिक नोटिस नही मिला है। (शेयर मंथन, 21 मई 2018)