कच्चे तेल में नरमी का रुझान - एसएमसी

कच्चे तेल की कीमतें गिरावट के साथ खुलने की संभावना है।
अमेरिकी कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ ही ईरान और वेनेजुएला से तेल आपूर्ति में कमी की भरपायी करने के लिए जून में होने वाली बैठक में रूस और सउदी अरब के दूसरी छमाही में तेल उत्पादन में बढ़ोतरी करने पर सहमत होने की संभावना से आज तेल की कीमतों में नरमी देखी जा रही है। जून में होने वाली बैठक में रूस और सउदी अरब दूसरी छमाही में तेल उत्पादन में 1 मिलियन बैरल की बढ़ोतरी करने के लिए विचार विमर्श कर रहे हैं। ओपेक और गैर-ओपेक देश 2018 के अंत तक तेल उत्पादन में 1 मिलियन बैरल की कटौती करने का फैसला किया था, लेकिन 22 जून को फैसला होगा कि करार को जारी रखा जाये या नही। एमपीआई के अनुसार 25 मई को समाप्त हफ्ते में अमेरिकी कच्चे तेल का भंडार 1 मिलियन बैरल हो गया है। एमसीएक्स में तेल की कीमतों को 4,550 रुपये के नजदीक सहारा और 4,650 रुपये के करीब बाधा रह सकती है। नेचुरल गैसे वायदा में साइडवेज कारोबार होने की संभावना है और की कीमतों के 192-200 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है। (शेयर मंथन, 31 मई 2018)