कच्चे तेल और नेचुरल गैस की कीमतों में बढ़त की उम्मीद - एसएमसी

लीबिया और कनाडा से तेल निर्यात को लेकर अनिश्चितता बने रहने के साथ नवंबर से ईरान से तेल आयात बंद करने के अमेरिकी अधिकारियों के बयान के बाद कच्चे तेल की कीमतों में तेजी जारी रहने की संभावना है।
कच्चे तेल की कीमतों में 4,780 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 4,860 रुपये तक बढ़त जारी रह सकती है। लेकिन ईरान और अन्य देशों से आपूर्ति कम होने की स्थिति में ओपेक और उसके सहयोगी देशों ने तेल उत्पादन मे बढ़ोतरी करने की योजना बनायी है। लीबिया के पूर्वी भाग में सेना ने विद्रोही गुटों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नेशनल ऑयल कॉर्प के प्रमुख बंदरगाहों हरिगा और ज्यूटिना पर फिर से कब्जे के बाद तेल आपूर्ति सामान्य हो गयी है। (शेयर मंथन, 27 जून 2018)