कच्चे तेल में जवाबी खरीद की संभावना - एसएमसी

हाल ही में तेज गिरावट के बाद कच्चे तेल में शार्ट कवरिंग (जवाबी खरीद) हो सकती है।
नार्वे में तेल श्रमिकों के वेतन और पेंशन के मसले पर हड़ताल पर जाने के कारण आज ब्रेंट कच्चे तेल की कीमतों में तीन महीने के निचले स्तर से बढ़त दर्ज की जा रही है। नार्वे की हड़ताल का अभी तक वहाँ के तेल उत्पादन पर कम असर पड़ा है, लेकिन कुछ ड्रिलरों ने कहा है कि यदि विवाद एक महीने या इससे अधिक चलता है तो वे अनुबंध को समाप्त कर सकते हैं।
इस बीच कच्चे तेल की कीमतों को 4,600 रुपये के नजदीक सहारा और 4,700 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकती है। नेचुरल गैस की कीमतों के साइडवेज रहने की संभावना है और कीमतों को 193 रुपये के स्तर पर बाधा और 187 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो हफ्ते अमेरिका में तापमान सामान्य रहने के अनुमान के बाद माँग स्थिर रहने के कारण अमेरिक नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी हुई है। (शेयर मंथन, 17 जुलाई 2018)