बेस मेटल की कीमतों में तेजी का रुझान - एसएमसी

चीन की आर्थिक वृद्धि में धीमेपन की आशंका से बेस मेटल की कीमतों में तेजी का रुझान रहने की संभावना है।
सितंबर महीने में चीन की फैक्ट्री कीमतों में कमी दर्ज की गयी, जो घरेलू माँग में कमी की ओर संकेत करता है। अमेरिका के साथ व्यापार युद्ध के कारण चीन का निर्यात ऑर्डर भी दो वर्षो में सबसे अधिक कम हुआ है। व्यापार युद्ध के कारण माँग के कम होने की आशंका से लंदन में तांबे की कीमतों में आज 1% की गिरावट देखी जा रही है।
तांबे की कीमतों को 452 रुपये के नजदीक सहारा और 460 रुपये के नजदीक अड़चन रह सकती है। सितंबर में चीन में कच्चे तांबे का आयात ढाई वर्षों में सबसे अधिक हुआ है, जबकि तांबा कंसेन्ट्रेट का आयात अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुँच गया है।
जिंक की कीमतों को 192 रुपये के नजदीक सहारा और 197 रुपये के स्तर पर रुकावट रह सकती है। चीन के वेयर हाउसों में जिंक की अधिक आवक के कारण जिंक का भंडार बढ़ रहा है। लेड की कीमतों को 151 रुपये के नजदीक सहारा और 156 रुपये के करीब बाधा, निकल की कीमतों को 910 रुपये के नजदीक सहारा और 940 रुपये के आस-पास अड़चन, एल्युमीनियम की कीमतों को 148 रुपये के नजदीक सहारा और 152 रुपये के नजदीक बाधा रह सकती है। (शेयर मंथन, 16 अक्टूबर 2018)