बेस मेटल की कीमतों में नरमी का रुझान - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों में नरमी का रुझान रहने की संभावना है।
तांबे की कीमतों को 441 रुपये के नजदीक सहारा और 449 रुपये के करीब अड़चन रह सकती है। ग्लेनकोर पीएलसी ने इस वर्ष में तांबे के उत्पादन में 12% बढ़ोतरी का अनुमान लगाया है। अमेरिकी कमोडिटी वायदा कारोबार आयोग के अनुसार 23 अक्टूबर को समाप्त हफ्ते में कॉमेक्स में हेज फंडों और मनी मैनेजरों ने तांबा वायदा में कुल शॉर्ट पोजिशन में बढ़ोतरी की है।
जिंक की कीमतों को 196 रुपये के नजदीक सहारा और 200 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकती है। स्टील निर्माण के लिए कच्चे मालों की माँग में बढ़ोतरी होने के कारण आज चीन में लौह अयस्क वायदा की कीमतों में 2% से अधिक की बढ़त दर्ज की गयी है और कीमतें लगभग आठ महीने के उच्च स्तर पर पहुँच गयी हैं।
लेड की कीमतों को 143 रुपये के आस-पास सहारा और 147 रुपये के नजदीक रुकावट, निकल की कीमतों को 850 रुपये के नजदीक सहारा और 880 रुपये के नजदीक अड़चन तथा एल्युमीनियम की कीमतों को 144 रुपये के नजदीक सहारा और 146 रुपये के नजदीक बाधा रह सकती है। (शेयर मंथन, 29 अक्टूबर 2018)