बेस मेटल में हो सकती है मुनाफा वसूली - एसएमसी

बेस मेटल में उच्च स्तर पर मुनाफा वसूली होने की संभावना है। तांबें की कीमतों को 430 रुपये के नजदीक सहारा और 446 रुपये के नजदीक रुकावट रह सकती है।


चीन और अमेरिका के बीच व्यापार युद्ध के कम नहीं होने के संकेत के बाद आज लंदन में तांबे की कीमतों में गिरावट हुई है। जिंक की कीमतों को 186 रुपये के नजदीक सहारा और 192 रुपये के स्तर पर अड़चन रह सकती है। इस महीने जी-20 की बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति और चीनी राष्ट्रपति की बैठक से पहले व्यापार में सुधार को लेकर दोनों के बीच गतिरोध बरकरार है।
लेड की कीमतों को 138 रुपये के नजदीक सहारा और 144 रुपये के नजदीक बाधा, निकल की कीमतों को 785 रुपये के करीब सहारा और 810 रुपये के आस-पास अड़चन रह सकती है। ब्राजील की कोर्ट ने निकल के प्रमुख उत्पादक वेल एसए को ओंका प्यूमा यूनिट से निकल अयस्क का खनन बंद करने को कहा है। एल्युमीनियम की कीमतों को 136 रुपये के नजदीक सहारा और 140 के नजदीक रुकावट रह सकती है। (शेयर मंथन, 20 नवंबर 2018)