बेस मेटल की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना- एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है।

तांबे की कीमतों को 425 रुपये के नजदीक सहारा और 435 रुपये के करीब बाधा, जिंक की कीमतों को 179 रुपये के नजदीक सहारा और 184 रुपये के स्तर पर रुकावट रह सकती है। नयी खदानों से उत्पादन शुरू होने के बाद रिफाइंड जिंक के उत्पादन में आश्चर्यजनक बढ़ोतरी हुई है।
लेड की कीमतों को 136 रुपये के नजदीक सहारा और 140 रुपये के नजदीक बाधा, निकल की कीमतों को 750 रुपये के नजदीक सहारा और 770 रुपये के नजदीक रुकावट रह सकती है। 2019 में आपूर्ति सरप्लस और चीन की ओर से कमजोर माँग के कारण शुक्रवार को निकल की कीमतें अक्टूबर के बाद निचले स्तर पर पहुँच गयीं। इसके अतिरिक्त बैटरी निर्माता कंपनियों द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों में निकल का कम इस्तेमाल करने की योजना के कारण भी कीमतों में नरमी का रुझान है।
एल्युमीनियम की कीमतों को 135 रुपये के करीब सहारा और 138 रुपये के आस-पास बाधा रह सकती है। अक्टूबर में चीन का एलुमिना निर्यात 2014 के बाद अधिकतम स्तर पर पहुँच गया है। (शेयर मंथन, 26 नवंबर 2018)