बेस मेटल में निचले स्तर पर जवाबी खरीद की संभावना - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों में निचले स्तर पर शॉर्ट कवरिंग (जवाबी खरीद) होने की संभावना है।

तांबे की कीमतों को 428 रुपये के नजदीक सहारा और 443 रुपये के नजदीक बाधा रह सकती है। अमेरिकी फेड द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी पर रोक लगाये जाने की आशंका से लंदन में तांबे की कीमतों में लगभग 1% से अधिक की बढ़त दर्ज की गयी। इससे पहले कल के कारोबार में कीमतों में 1.7% की गिरावट हुई थी।
कनाडा में चीन के एक कार्यकारी की गिरफ्तारी के बाद चीन और अमेरिकी व्यापार विवाद के समाधन की संभावना के बाधित होने के बाद कीमतों पर दबाव पड़ा। चिली की खनन कंपनी कोडेल्को ने कहा है कि अपने गैब्रियल मिस्ट्रल खदान के श्रमिक संगठनों के साथ नये अनुबंध पर समझौता हो गया है।
इस बीच जिंक की कीमतों को 184 रुपये के नजदीक सहारा और 190 रुपये के स्तर पर बाधा, लेड की कीमतों को 137 रुपये के नजदीक सहारा और 142 रुपये के करीब रुकावट, निकल की कीमतों को 755 रुपये के आस-पास और 795 रुपये के नजदीक बाधा रह सकती है। एल्युमीनियम की कीमतों को 136 रुपये के करीब और 140 रुपये के नजदीक अड़चन रह सकती है। (शेयर मंथन, 07 दिसंबर 2018)