बेस मेटल की कीमतों में तेजी का रुझान - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों में तेजी का रुझान रहने की संभावना है।

यूरोपीय यूनियन द्वारा ब्रेक्जिट करार में बदलाव करने पर सहमत होने के बाद शेयर बाजारों में तेजी और डॉलर के कमजोर होने के कारण लंदन में तांबे की कीमतों में कल बढ़त दर्ज की गयी। तांबे की कीमतों को 445 रुपये के स्तर पर सहारा और 458 रुपये पर बाधा रह सकती है।
फरवरी महीने में चीन में ऑटो बिक्री में वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 13.8% की गिरावट हुई है, जो लगातार आठवें महीने हुई गिरावट है। जिंक की कीमतों को 192 रुपये के स्तर पर सहारा और 195 रुपये पर अड़चन रह सकती है। इंटरनेशनल लेड ऐंड जिंक स्टडी ग्रुप के अनुसार विश्व जिंक बाजार में जिंक की कमी दिसंबर के 62,400 टन की तुलना में जनवरी में कम होकर 28,000 टन रह गयी है।
लेड की कीमतें 143-146 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। निकल की कीमतों में 900 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 920 रुपये तक बढ़त दर्ज की जा सकती है। एल्युमीनियम की कीमतों के 142-144 रुपये के दायरे में सीमित दायरे में रहने की संभावना है। (शेयर मंथन, 12 मार्च 2019)