सीमित दायरे में रह सकती हैं कच्चे तेल की कीमतें - एसएमसी

कच्चे तेल की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है।
इसकी कीमतें 4,060-4,120 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। ओपेक और गैर-ओपेक देशों द्वारा आपूर्ति में कटौती की योजना को जारी रखने और अमेरिका द्वारा वेनेजुएला एवं ईरान के कच्चे तेल के निर्यात पर प्रतिबंध के कारण आज तेल की कीमतें 2019 के उच्च स्तर के नजदीक पहुँच गयी हैं। लेकिन विश्व स्तर पर आर्थिक धीमेपन और अमेरिकी तेल उत्पादन में बढ़ोतरी के कारण कीमतों पर दबाव रह सकता है। आईईए के अनुसार 2019 की दूसरी तिमाही में तेल बाजार में आपूर्ति कम हो सकती है। 2019 के प्रारंभ से अमेरिकी कच्चे तेल का उत्पादन लगातार बढ़ा है और फरवरी में रिकॉर्ड 1.21 करोड़ बैरल प्रति दिन हो गया है।
नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में मिला-जुला रुझान रहने की संभावना है। गैस की कीमतों को 193 रुपये के स्तर पर सहारा मिल सकता है और 196 रुपये पर अड़चन रह सकती है। (शेयर मंथन, 19 मार्च 2019)