मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने बढ़ाये सभी कारों के दाम

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी सभी कारों के दाम बढ़ा दिये हैं।

कंपनी ने कमोडिटी, परिवहन और प्रशासनिक लागत में वृद्धि के कारण अपने सभी उत्पादों की कीमतों में 1,500 रुपये से 8,014 रुपये तक की बढ़त की है। नयी कीमतें केवल दिल्ली में स्थित शॉरूमों के लिए हैं, जो कि शुक्रवार से प्रभाव में आ चुकी हैं। इस समय मारुति भारत में ऑल्टो जैसी छोटी गाड़ी से लेकर प्रीमियम एस-क्रॉस तक बेचती है, जिनकी कीमत दिल्ली के शॉरूमों में 2.45 लाख रुपये से लेकर 12.03 लाख रुपये तक है। इससे पहले मारुति ने अगस्त 2016 में अपनी एसयूवी विटारा ब्रेजा की कीमत में 20,000 रुपये और प्रीमियम हैचबैक बलेनो की कीमत में 10,000 रुपये का इजाफा किया था।
बीएसई में शुक्रवार को मारुति सुजुकी का शेयर कारोबार के अंत में 124.70 रुपये या 2.15% की मजबूती के साथ 5,921.50 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में मारुति सुजुकी का शेयर 5,972.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 3,202.10 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 28 जनवरी 2017)