रिलायंस पावर (Reliance Power) को वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही में 275.7 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ।
इसके मुकाबले पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 241 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान कंपनी की कुल आमदनी 2,469 करो़ड़ रुपये से बढ़ कर 2,777.7 करोड़ रुपये रही। सालाना आधार पर कंपनी के तिमाही मुनाफे में 14.4% और कुल आमदनी में 12.5% की बढ़त हुई है।
बीएसई में रिलायंस पावर का शेयर बुधवार के 46.05 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 46.50 रुपये पर खुला और 46.65 रुपये तक ऊपर चढ़ा। मजबूत शुरुआत के बाद करीब सवा 10 बजे लाल निशान पर पहुँच कर यह वापस हरे निशान पर नहीं आ सका है। करीब 2.30 बजे रिलायंस पावर के शेयर में 0.65 रुपये या 1.41% की गिरावट के साथ 45.40 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 09 फरवरी 2016)